पटना. कोरोना आपदा में देश सेवा के लिए 24 घंटे तैनात रहने वाली पुलिस सर्विस भी चर्चा में है। लॉकडाउन का पालन करवाने और लोगों की मदद करने के लिए खाकी वर्दी में हमारे सिपाही लगातार जुटे हैं। ऐसे में एक आईपीएस अफसर ने एक कविता लिखकर खाकी का दर्द बयां किया है। उनकी ये कविता सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कविता के साथ ही ये पुलिस अफसर भी सुर्खियों में छा गए हैं। हम बात कर रहे हैं युवा आईपीएस अफसर सुकीर्ति माधव मिश्र की। जो
इन दिनों पुलिस महकमे में अपने कविता लेखन के इस अलग हुनर से पहचान पा चुके हैं। देश के कई आईपीएस सोशल मीडिया में उनका सपोर्ट कर रहे हैं।
आईपीएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में हम आज आपको सुकीर्ति माधव के अफसर बनने की कहानी सुनाएंगे। कैसे 15 लाख की नौकरी छोड़ उन्होंने पुलिस सेवा में जाना चुना।