सार
पटना के गर्दनीबाग इलाके में सोमवार की रात एक फ्लैट से आई चीख-पुकार ने पूरे मोहल्ले को हिला कर रख दिया। पूर्णिया से इलाज के लिए आई दो युवतियों को शराब पिलाकर दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना गर्दनीबाग के ताहिर लेन स्थित विष्णु प्लाजा अपार्टमेंट के पास कृष्ण जयंती निवास की है, जहां से पुलिस ने दोनों युवतियों को छुड़ाया।
घटना की शुरुआत: भरोसे का जाल
युवतियों के मुताबिक, वे इलाज के लिए पूर्णिया से पटना आई थीं। स्टेशन पर एक युवक ने मदद का झांसा देकर उन्हें होटल और अस्पताल ले जाने की बात कही। लेकिन स्कॉर्पियो में बैठाने के बाद उन्हें राजीव नामक युवक के फ्लैट में ले जाया गया। फ्लैट में पहले से ही तीन अन्य युवक मौजूद थे।
बंदूक दिखाकर पिलाई शराब, जबरदस्ती का प्रयास
युवतियों ने बताया कि राजीव और उसके दोस्तों ने उन्हें बंदूक का डर दिखाकर शराब पिलाई और भोजपुरी गानों पर नचाने लगे। थोड़ी देर बाद जब उन्होंने अश्लील हरकतें शुरू कीं, तो दोनों ने विरोध किया। इसके जवाब में युवकों ने उनकी पिटाई कर दी। पड़ोस में रहने वाले सोनू नामक युवक ने चीखें सुनकर दरवाजा खटखटाया। इससे घबराकर युवक रुक गए और युवतियों को मौका मिला। सोनू ने मकान मालिक को सूचना दी और पुलिस बुलवाई। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवतियों को छुड़ाया और राजीव समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया।
पीड़िता की हालत गंभीर
एक युवती, जो गर्भवती है, को गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। गर्दनीबाग थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। राजीव के फ्लैट में शराब की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक चीजें मिलीं। फ्लैट को सील कर दिया गया है। फिलहाल दुष्कर्म की पुष्टि के लिए जांच जारी है।
यह भी पढ़ें :
बिहार में नए साल पर शराब का 'जहर', अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़!
पटना महवीर मंदिर में नए साल को लेकर क्या है इंतजाम, बन रहे 20,000 किलो प्रसाद