सार
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Former Union Minister Nagmani) का यह बयान सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। उन्होंने कहा है कि यदि 2025 में मेरी सरकार बनी तो रिवाल्वर और राइफल का लाइसेंस फ्री करेंगे।
पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Former Union Minister Nagmani) का यह बयान सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। उन्होंने कहा है कि यदि 2025 में मेरी सरकार बनी तो रिवाल्वर और राइफल का लाइसेंस फ्री करेंगे। उन्होंने कुशवाहा समाज से यहां तक कहा कि यदि जरुरत हो तो जमीन बेचे पर राइफल लें और अपनी सुरक्षा करें। उनका यह बयान सुर्खियों में है।
बंदूक रखने की इच्छा रखने वाले को देंगे लाइसेंस
शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिस दिन हमारी सरकार बनेगी। उस दिन सभी को खुद अपनी सुरक्षा के लिए सक्षम बनाने का काम करेंगे, जो भी व्यक्ति बंदूक का लाइसेंस रखने की इच्छा रखता है, उसे लाइसेंस देंगे।
कुशवाहा समाज के उभरते नेताओं की हो रही हत्या
नीतीश सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में ला एंड आर्डर की स्थिति बहुत ही खराब है। कुशवाहा समाज के उभरते हुए नेताओं की हत्या हो रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले वर्ष 50 से ज्यादा कुशवाहा नेताओं की हत्या की गई। अपनी सुरक्षा के लिए कुशवाहा समाज के लोगों के घर पर बंदूक जरुरी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके घर में बंदूके हैं, इसलिए कोई उनकी तरफ देखने की जुर्रत नहीं करता।
आपके पास भी हथियार है तो हमला नहीं
अमेरिका का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वहां राइफल और बंदूक का लाइसेंस फ्री है। इसलिए वहां अपराध नहीं होता। यदि हमारे पास हथियार होगा तो दूसरे को पता होगा कि आपके पास भी हथियार है तो वह हमला नहीं करेगा। सरकार पर भरोसा करने के बजाए खुद की सुरक्षा के लिए तैयार रहना जरुरी है।
सभी जाति और धर्म के लोगों को देंगे यह सुविधा
एक सवाल के जवाब पर नागमणि ने कहा कि वह यह फार्मूला उनके कार्य क्षेत्र में सभी जगह लागू किया जाएगा। सभी जाति, संप्रदाय और धर्म के लोगों को यह सुविधा दी जाएगी। पर अभी बिहार में कुशवाहा समाज को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है।