STET Exam Date Demand: पटना में छात्र फिर सड़कों पर उतर आए हैं। टीआरई-4 परीक्षा से पहले एसटीईटी कराने की मांग को लेकर छात्र गुस्से में हैं। बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Patna Student Protest: पटना में एक बार फिर छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। TRE-4 परीक्षा से पहले STET (State Teacher Eligibility Test) कराने की मांग को लेकर छात्र गुस्से में हैं। बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि STET के बिना TRE-4 परीक्षा कराना महज एक छलावा है, जिससे योग्य उम्मीदवार परीक्षा से बाहर हो सकते हैं।

तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे छात्र

प्रदर्शन की शुरुआत पटना विश्वविद्यालय के पास हुई, जहां छात्र अपनी मांगों को लेकर हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे। इन तख्तियों पर "पहले STET, फिर TRE" जैसे संदेश लिखे थे। इसके बाद छात्रों ने भिखना पहाड़ी से मार्च शुरू किया और गांधी मैदान होते हुए डाकबंगला चौराहा और मुख्यमंत्री आवास तक जाएंगे। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि सरकार जल्दबाजी में TRE-4 परीक्षा करा रही है, जबकि STET परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हुई है। ऐसे में हजारों योग्य अभ्यर्थियों का भविष्य खतरे में है। छात्रों ने सवाल उठाया कि अगर सरकार को यह प्रदर्शन और भीड़ नजर नहीं आ रही है, तो यह लोकतंत्र के लिए एक गंभीर संकेत है।

पुलिस-प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पटना पुलिस-प्रशासन ने पूरे रास्ते पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। गांधी मैदान, डाकबंगला और सचिवालय रोड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अराजकता को रोका जा सके। पुलिस ने छात्रों से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने को कहा है और यातायात व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

ये भी पढे़ं- Bihar Voter ID Drama: तेजस्वी यादव का कौन सी EPIC नंबर है असली-EC ने फिर भेजा नोटिस, अब आगे क्या?

'STET परीक्षा को प्राथमिकता नहीं मिली'

यह आंदोलन कई छात्र संगठनों के आह्वान पर हो रहा है। छात्र संगठनों का आरोप है कि शिक्षा विभाग पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया नहीं चला रहा है और यह बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है। कई बार मांग करने के बावजूद STET परीक्षा को प्राथमिकता नहीं दी गई है। अभी तक इस प्रदर्शन पर राज्य सरकार या शिक्षा विभाग की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। छात्रों की मांग है कि STET की तिथि जल्द से जल्द घोषित की जाए और उसके बाद ही TRE-4 परीक्षा आयोजित की जाए।

ये भी पढे़ं- Bihar Teacher Transfer Policy 2025: शिक्षक अब खुद चुन सकेंगे पोस्टिंग का ज़िला? CM नीतीश का बड़ा ऐलान!