बिहार चुनाव 2025 हेतु NDA ने 'विकसित बिहार संकल्प पत्र' जारी किया है। इसमें 1 करोड़ रोजगार, 1 करोड़ 'लखपति दीदी', हर जिले में मेडिकल कॉलेज और किसानों को ₹9,000 की वार्षिक सहायता का वादा किया गया है।
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने शुक्रवार को अपना ‘विकसित बिहार संकल्प पत्र’ जारी कर दिया। इस संकल्प पत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में जारी इस संकल्प पत्र को बिहार को अगले 5 साल में विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का रोडमैप बताया गया है।
हर जिले में मेडिकल कॉलेज और 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क
एनडीए ने घोषणा की है कि बिहार के हर जिले में मेडिकल कॉलेज और एक विश्वस्तरीय मेडिसिटी की स्थापना की जाएगी। साथ ही, 10 नए औद्योगिक पार्क और हर जिले में फैक्ट्री और MSME पार्क के निर्माण का वादा किया गया है। गठबंधन ने दावा किया कि इससे राज्य में लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। रेलवे और हाईवे के क्षेत्र में भी बिहार को नई रफ्तार देने का ऐलान किया गया है। एनडीए के अनुसार, राज्य में 7 नए एक्सप्रेसवे और 3,600 किमी लंबी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण कराया जाएगा।
1 करोड़ रोजगार और मेगा स्किल सेंटर का ऐलान
रोजगार को लेकर एनडीए ने बड़ा वादा किया है कि 1 करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। हर जिले में ‘मेगा स्किल सेंटर’ स्थापित किया जाएगा, जहां युवाओं को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही, बिहार स्पोर्ट्स सिटी और ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ बनाकर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का भी ऐलान किया गया है।
1 करोड़ महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी’
महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एनडीए ने कई घोषणाएं की हैं। ‘महिला रोजगार योजना’ के तहत महिलाओं को ₹22 लाख तक की सहायता राशि, 'मिशन करोड़पति’ के तहत महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की योजना और 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का वादा किया गया है। इसके अलावा, गरीब परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता और हर अंचल में एससी-एसटी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय की व्यवस्था करने की घोषणा की गई है।
किसानों और मछुआरों के लिए राहत पैकेज
किसान सम्मान निधि को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 प्रति वर्ष करने का ऐलान किया गया है। इसी तरह, मछली पालन करने वालों को भी ₹9,000 की सहायता राशि दी जाएगी। राज्य में एमएसपी (MSP) की गारंटी सभी फसलों के लिए सुनिश्चित करने की बात कही गई है।
इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी में 9 लाख करोड़ का निवेश
एनडीए ने बिहार में 9 लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश की घोषणा की है। पटना, भागलपुर, पूर्णिया और दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विकसित करने के साथ-साथ चार नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने का वादा किया गया है। साथ ही, सीतामढ़ी को ‘विकसित आध्यात्मिक नगरी’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जो जनक की जन्मस्थली होने के नाते पर्यटन और संस्कृति के नए केंद्र के रूप में उभरेगी।
विकसित बिहार’ का विज़न
एनडीए के नेताओं ने दावा किया कि यह संकल्प पत्र “विकास के साथ विश्वास” की भावना पर आधारित है। इसमें समाज के हर वर्ग, युवा, किसान, महिला, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक—की आकांक्षाओं को शामिल किया गया है। गठबंधन ने कहा कि आने वाले पांच साल में बिहार को “रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर हब” के रूप में विकसित करना उनका लक्ष्य है।
