Purnia Crime News: पूर्णिया के टेटगामा में एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन होने के आरोप में जिंदा जला दिया गया। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Bihar Crime News: पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड-10 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक ही परिवार के पांच सदस्यों को डायन होने के आरोप में पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है और पुलिस महकमा अलर्ट पर है।

तालिबानी फरमान

जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोगों को सीता देवी (48 वर्ष) पर डायन होने का शक था। रविवार की रात गांव के मुखिया (मर्रार) नकुल उरांव के नेतृत्व में करीब 200 ग्रामीणों की पंचायत बुलाई गई, जिसमें सीता देवी, उनके पति बाबूलाल उरांव (50), सास काटो देवी (65), बेटे मंजीत उरांव (25) और बहू रानी देवी (23) को डायन बताते हुए तालिबानी फरमान सुनाया गया।

पिटाई कर जिंदा जलाया

इसके बाद सभी की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई, फिर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया गया। मृतक के बेटे सोनू कुमार के सामने ही घटना को अंजाम दिया गया। किसी तरह सोनू अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने के साथ ही आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी स्वीटी सहरावत, एएसपी आलोक रंजन समेत अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मुफस्सिल थानेदार उत्तम कुमार ने बताया कि अब तक दो शव बरामद हुए हैं, बाकी तीन की तलाश की जा रही है। घटना में शामिल गांव के मर्रार नकुल उरांव और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है, ताकि बाकी शवों को भी बरामद किया जा सके और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।