सार
Bihar Ration Card Update 2025: बिहार सरकार ने राशन कार्ड में आधार लिंक की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दी है। जानें कैसे और कब तक मुफ्त में करा सकते हैं eKYC।
Bihar Ration Card Update 2025: बिहार के राशन कार्डधारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन कार्ड में आधार सीडिंग की अनिवार्यता की अंतिम तिथि को 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया है। इससे पहले यह समयसीमा 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई थी। अब लोगों को जरूरी दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए और समय मिलेगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत लिया गया फैसला
यह फैसला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत लिया गया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक सदस्य की पहचान को आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य है। भारत सरकार का मकसद है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त बनाया जाए, ताकि फर्जी लाभार्थियों को हटाकर असली जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जा सके।
भारत सरकार की तरफ से बढ़ाई गई है डेट
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली के राशन कार्ड में अंकित परिवार के हर सदस्य के लिए 31 मार्च 2025 तक आधार सीडिंग अनिवार्य की गई थी। अब भारत सरकार की तरफ से राशन कार्ड में अंकित हर फैमिली मेंबर के लिए 30 जून 2025 तक आधार की अनिवार्य सीडिंग के लिए समय बढ़ाया गया है।
राशन कार्ड धारक ईपीओएस के जरिए फ्री में करा सकते हैं ईकेवाईसी
राशनकार्ड धारकों को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से सूचना जारी किया गया है। जिसमें उनसे परिवार के हर मेंबर की आधार सीडिंग 30 जून तक कराने का अनुरोध किया गया है। लोग जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान के ईपीओएस के जरिए फ्री में आधार सीडिंग यानी ईकेवाईसी करा सकते हैं।
30 जून तक आधार सीडिंग न होने पर कार्रवाई
यदि किसी राशन कार्ड में अंकित सदस्यों की आधार नई डेडलाइन यानी 30 जून तक नहीं होती है तो ऐसे लोगों के नाम राशन कार्ड से 1 जुलाई 2025 के प्रभाव से काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और ऐसी दशा में वह राशन के लाभ से वंचित रह जाएगा।