- Home
- States
- Bihar
- 122 साल पहले पीपल सूखने पर निकला था शिवलिंग, समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में चमत्कार देखने उमड़ पड़े हजारों लोग
122 साल पहले पीपल सूखने पर निकला था शिवलिंग, समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में चमत्कार देखने उमड़ पड़े हजारों लोग
- FB
- TW
- Linkdin
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में स्थित ऐतिहासिक थानेश्वर स्थान मंदिर में सावन सोमवार(10 जुलाई) पर हजारों शिवभक्तों उमड़ पड़े। पूजा कमेट के अनुसार सिर्फ सुबह 10 बजे तक यह आंकड़ा 30000 को पार चुका था। इतनी भीड़ देखकर मंदिर परिसर में पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। सावन सोमवार पर ऐसी भीड़ किसी चमत्कार से कम नहीं होती है। मंदिर परिसर में चोर-पॉकेटमारों पर नजर रखने CCTV कैमरे लगवाए गए हैं।
सावन सोमवार पर करीब 70 पुलिसवालों को यहां ड्यूटी पर लगाना पड़ा। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। सुरक्षा व्यवस्था संभालने सदर DSP संजय कुमार पांडेय और SDO को भी पहुंचना पड़ा।
समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान मंदिर के बारे में कहा जाता है कि 1901 में यानी 122 साल पहले यहां एक पीपल का पेड़ सूखने पर उसके नीचे से शिवलिंग निकला था।
पूर्व मंत्री सह गवर्नर सत्यनारायण सह ने मन्नत मांगी थी कि अगर वे चुनाव जीतेंगे, तो मंदिर बनवाएंगे। वे चुनाव जीत गए और 1952 में मंदिर बनवाने चंदा इकट्ठा किया।
इस मंदिर में पुलिस थाना हुआ करता था। लिहाजा इसका नाम थानेश्वर स्थान मंदिर पड़ गया।
यह भी पढ़ें-गोविंदा ने लगाया सलमान खान और संजय दत्त पर एक चौंकाने वाला इल्जाम!
शिवरात्रि और सावन सोमवार पर यहां भारी भीड़ उमड़ती है। शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए जैसे होड़ मच जाती है।
यह भी पढ़ें-Shocking नाक से घुसकर बच्चे का ब्रेन खा गया कीड़ा