सार
गया न्यूज: बिहार के गया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां साली के प्यार में पागल जीजा ने अपनी ही पत्नी की हत्या करवा दी। उसने अपनी पत्नी की हत्या कांट्रैक्ट किलर से करवा दी। इतना ही नहीं वो बीमा कंपनियों को भी चूना लगाने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस ने उसकी रची साजिश को नाकाम कर दिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गया पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा किया है। ये मामला लूटपाट के बाद हुई हत्या का है, जिसकी जांच में गया पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जिले के कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार की पत्नी अंजलि कुमारी की हत्या की जांच कर रही थी। 10 दिसंबर को गया के डुमरिया प्रखंड के बोधी बिगहा थाना क्षेत्र के रामपुर और महुदी बाजार के बीच एक दंपत्ति से लूटपाट हुई थी। लूटपाट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
साली से करना चाहता था शादी
इस मामले को सुलझाने के साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल एक पिस्टल, दो कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं। जांच में पता चला है कि भदवर थाना के भोखा निवासी व्यवसायी पंकज कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या एक कांट्रैक्ट किलर की मदद से इसलिए कराई थी, क्योंकि वह अपनी साली से अवैध संबंध को शादी में बदलना चाहता था और उसकी पत्नी इस राह में बाधक बन रही थी।
पत्नी को कैसे मरवाया
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतका के पति पंकज कुमार का अपनी साली से विवाहोत्तर संबंध था और वह उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता था। इसके लिए उसने महीनों पहले अपनी पत्नी को रास्ते से हटाकर साली से शादी करने की योजना तैयार की थी। पत्नी को रास्ते से हटाकर पंकज न सिर्फ अपनी साली को घर लाना चाहता था, बल्कि बीमा कंपनी से धोखाधड़ी कर मोटी रकम हड़पने की नीयत से छह माह पहले अपनी पत्नी के नाम पर पांच-पांच लाख का दो बीमा भी करा लिया था। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण बीमा कंपनी का पैसा सुरक्षित बच गया।