सार
बेतिया न्यूज: बेतिया में एक युवक-युवती ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली है। दोनों पिछले 8 सालों से प्रेम संबंध में थे और आखिरकार उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों ने वीडियो जारी कर पुलिस से गुहार लगाई और कहा कि उनके परिवार के लोग खतरे में हैं।
वीडियो बनाकर लोगों को दी जानकारी
47 सेकंड के वीडियो में प्रेमिका अपने परिवार से शादी करने की बात कहती नजर आ रही है और आगे अपने परिवार के लोगों से उसके ससुराल वालों के खिलाफ कुछ न करने की अपील कर रही है। वीडियो में उसका प्रेमी भी नजर आ रहा है। प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आठ साल से प्रेम संबंध
जानकारी के मुताबिक, लड़की का नाम निक्की कुमारी और लड़के का नाम रामपूजन कुमार है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों 18 दिसंबर को घर से भागे थे. निक्की गौनाहा थाना क्षेत्र के भितरवा आश्रम की रहने वाली है। राम पूजन भी इसी गांव का रहने वाला है। निक्की के मुताबिक दोनों के बीच आठ साल से प्रेम संबंध थे। जब निक्की के परिवार को उनके प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो दोनों ने 18 दिसंबर को घर से भागने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर प्रशासन से पति और ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें-
नाबालिग की पिटाई और थूक चाटने को किया मजबूर, Video Viral
थूक चटाने की रंजिश में गई महिला की जान, इस अवस्था में मिली लाश