पटना जंक्शन जाने वालों के लिए अब जाम की समस्या नहीं रहेगी। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर बन रहे भूमिगत मार्ग का काम लगभग पूरा हो चुका है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
पटना न्यूज : अब पटना के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. अब अगर आपको पटना जंक्शन जाना है तो जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. इतना ही नहीं कई बार यात्रियों की शिकायत भी रहती थी कि जाम में फंसने की वजह से अगर उनकी ट्रेन छूट जाती है तो अब उन्हें इससे राहत मिलेगी. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर तैयार हो रही सड़क का काम लगभग पूरा हो चुका है.
तेजी से किया जा रहा काम
दरअसल, सीएम ने पटना जंक्शन के पास निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग (सबवे) और मल्टी लेवल हब के निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया है. सीएम ने अधिकारियों से भूमिगत मार्ग (सबवे) में लगाए जाने वाले एस्केलेटर, लिफ्ट, प्रवेश और निकास मार्ग, यात्रियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं और निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
भीड़भाड़ से मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस भूमिगत मार्ग (सबवे) का निर्माण पूरा हो जाने के बाद लोगों को पटना जंक्शन पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। इसलिए इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। भूमिगत मार्ग (सबवे) में तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे लोग पटना जंक्शन के आसपास के इलाकों में आसानी से यात्रा कर सकेंगे, उन्हें भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।
भूमिगत मार्ग का निर्माण
बता दें कि, पटना शहर में स्थित स्मार्ट सिटी के तहत जीपीओ गोलंबर के पास मल्टी लेवल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने के लिए भूमिगत मार्ग (सबवे) का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित करना है।
पार्किंग की व्यवस्था होगी
पटना जीपीओ गोलंबर के पास नवनिर्मित मल्टी लेवल हब का निर्माण किया जा रहा, जो पटना ट्रैफिक के विभिन्न स्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केंद्र होगा। यहां, इस मल्टी लेवल हब में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है पैदल चलने वालों के लिए सड़क पार करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
ये भी पढ़ें-
शिलांग जा रहे स्पाइसजेट विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में दिखी दरार
