बिलासपुर, छत्तीसगढ़. अकसर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान जब पुलिस किसी का चालान काटती है, तो काफी बहस होती है। कभी-कभार तो लड़ाई-झगड़े की नौबत तक आ जाती है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने जब एक बाइकर को प्रदूषण जांच का पेपर नहीं होने पर 200 रुपए का चालान कटवाने को कहा, तो वो तुरंत राजी हो गया। लेकिन उसके जाने के बाद जब पुलिस ने नोट चेक किया, तब मालूम चला कि वो 'चूरन' चटाकर चला गया है। मतलब चूरन और लेमन ज्यूस के साथ मिलने वाला बच्चों के खेलने का नकली नोट थमाकर चला गया है। अब हैरान-परेशान पुलिस उस आदमी को ढूंढ़ रही है। घटना मंगला चौक इलाके की है। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में..