दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना कोई बुरी बात नहीं। हां, जरूरत उसके सदुपयोग की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटोज ने कइयो की किस्मत बदली हैं। इनमें से एक है दंतेवाड़ा जिले के गांव बेंगलुरु निवासी 17 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेट मड्डाराम। दोनों पैरों से दिव्यांग मड्डाराम को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है। वो सामान्य बच्चों के साथ खूब क्रिकेट खेला करता है। रन लेते समय वो दोनों हाथों के सहारे दौड़ता है। बात जनवरी की है, जब मड्डाराम का क्रिकेट खेलते एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसे देखकर सचिन तेंदुलकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ट्वीट करके बच्चे की मदद करने का ऐलान किया था। अब मड्डाराम को क्रिकेट अकादमी भेजा जा रहा है। मड्डाराम को नागपुर की एक क्रिकेट अकादमी ने ट्रेनिंग देने की बात कही है। वहीं, पुणे की भी एक अकादमी ने उसे अपने यहां बुलाया है। पढ़िए पूरी कहानी...