अपने संगीतकार जवान बेटे की अर्थी के सामने किसी मां का गायन सुनना, भीतर तक झकझोर कर रख देने वाली घटना है। राजनांदगांव में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री और लोक गायिका पूनम तिवारी ने अपने बेटे सूरज की अर्थी के सामने लोकगीत 'एकर का भरोसा चोला माटी के राम' गाया। पूनम पहले भी इसे हजारों बार मंच से गा चुकी हैं, लेकिन आज जो दर्द उनकी आवाज में था, वो एक मां की पीड़ा के साथ उसके हौसले और जज़्बे को बयां कर रहा था।