Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने एक सवाल का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल के हारने से AAP के विधायक खुश हैं'. जिसके बाद आतिशी समेत AAP के नेता भड़क उठे.