सार
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा अगले साल फरवरी के महीने में होने जा रहे हैं। इस चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवल ने बीजेपी पर आप के वोट काटने का आरोप गया है। वहीं, इन सबके बीच बीजेपी ने भी फर्जी वोट डालने वालों की क्लास लगाने की बात कही है। बीजेपी ने कई बूथों पर फर्जी मतदाताओं की बड़ी सी लिस्ट खोजने का दावा किया है। साथ ही कहा है कि इस लिस्ट में लोगों के नाम फर्जी पते पर दर्ज हैं। जोकि वहां पर रहते भी नहीं है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि एक कमरे के मकान पर कम से कम 38 से 45 तक लोगों के नाम दर्ज पाए गए हैं। जब बीजेपी की तरफ से इसकी जांच के लिए वहां गए तो ये पता चला कि वहां पर कोई रहता ही नहीं है। एक ही बिजली का मीटर वहां पर लगा हुआ है। उस मकान पर कम से कम 40 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ लोग चुनाव के दिनों में यहां पर आते हैं और वोट डालकर चले जाते हैं। बीजेपी की तरफ से इन लोगों को फर्जी वोटर करार दिया है। साथ ही बीजेपी नेता ने इस बात का भी दावा किया है कि ऐसे मतदाताओं की बहुत बड़ी संख्या हो सकती है। एक लिस्ट दिखाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से ये नाम काटे जा रहे हैं।
आरोपी पाए जाने पर जेल की सजा
साथ ही बीजेपी पार्टी के नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जो भी लोग दिल्ली के नहीं होने के बावजूद वोट डालते हैं तो उन्हें जेल जाना होगा। आरोपी पाए जाने पर उन्हें एक साल जेल की सजा हो सकती है। इसके अलावा वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार कानूनी प्रक्रिया का पालन करने की बजाए उल्टी-सीधी बातें करके लोगों को बेवकूफ बना रही है।
ये भी पढ़ें-
क्या AAP के वोट काट रही है बीजेपी? गुस्से में फिर दहाड़े अरविंद केजरीवाल
101 किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार, तैयारियों के साथ पुलिस अलर्ट