DDA की शानदार स्कीम : सिर्फ 4 लाख देकर बुक करें दिल्ली की प्राइम लोकेशन पर फ्लैट
DDA Housing Scheme : दिल्ली विकास प्राधिकरण ( DDA) ईस्ट दिल्ली में कड़कड़डूमा की लोकेशन पर घर खरीदने वालों के लिए शानदार स्कीम लाया है। मिडिल क्लास सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए बेहतर है। डीडीए यह फ्लैट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर अलॉटमेंट करेगा।

DDA कड़कड़डूमा में शानदार स्कीम
दिल्ली में लाख रुपए की नौकरी मिलना आसान है, लेकिन एक फैल्ट खरीदना बहुत मुश्किल है। लेकिन मिडिल क्लास के सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण शानदार स्कीम के तहत कड़कड़डूमा में 2BHK फ्लैट्स लॉन्च किए हैं। जो लगभग रेडी-टू-मूव हैं, यानि आप 4 से 5 महीने में शिफ्ट भी हो सकते हैं।
ईस्ट दिल्ली में घर खरीदने वालों के लिए स्कीम
दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने ईस्ट दिल्ली में घर खरीदने वालों के लिए यह अच्छी स्कीम है। खासकर यह फ्लैल्टस मिडिल क्लास सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए अच्छा मौका है। डीडीए यह फ्लैट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर अलॉटमेंट करेगा।
जुलाई 2026 तक पजेशन मिलेगी
डीडीए का दावा है कि जुलाई 2026 तक पजेशन दे दी जाएगी। इसके लिए पूरी पारदर्शी अलॉटमेंट प्रक्रिया है, जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह स्कीम लिए बेहतर है, जो हाईराइज टावरों में DDA फ्लैट्स तलाश रहे थे।
मेट्रो से लेकर कोर्ट कॉम्प्लेक्स और अस्पताल तक
डीडीए का कड़कड़डूमा में यह प्रोजेक्ट वहां पर जहां मेट्रो कनेक्टिविटी, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, अस्पतालों और कमर्शियल हब के साथ साथ पहले से ही यह इलाका रिहायशी क्षेत्र है
डीडीए के इन फ्लैट्स की कीमत कितनी?
डीडीए की तरफ से इस प्रोजोक्ट में 741 फ्लैट्स बनाए गए हैं। इन फ्लैट्स की कीमत 1.78 करोड़ रुपए से लेकर 2.35 करोड़ रुपये तक है। जिन्हें आप महज 4 लाख रुपए देकर बुक कर सकते हैं।
यहां मिलेगी सारी डिटेल
फ्लैट का क्षेत्रफल कितना होगा, रजिस्ट्रेशन कैसे करना होगा, पार्किंग विवरण और अनुमानित कीमत, शुरूआती से लेकर शेष भुगतान तक जैसी सारी डिटेल आपको दिल्ली के डीडीए की अधिकारिक साइट पर मिल जाएगी।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

