- Home
- News
- अमित शाह के दफ्तर के बाहर TMC का हंगामा! PHOTOS में देखें कैसे महुआ-डेरेक को उठा ले गई पुलिस
अमित शाह के दफ्तर के बाहर TMC का हंगामा! PHOTOS में देखें कैसे महुआ-डेरेक को उठा ले गई पुलिस
Delhi-Kolkata Power Clash: क्या ED की I-PAC रेड सिर्फ जांच थी या चुनाव से पहले TMC की रणनीति पर वार? अमित शाह के ऑफिस के बाहर महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ’ब्रायन की हिरासत, ममता बनर्जी का सीधा हमला और BJP का पलटवार-बंगाल की राजनीति में क्या होने वाला है?

Mahua Moitra Detained: दिल्ली की सियासत उस वक्त गरमा गई जब TMC सांसद महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ’ब्रायन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह प्रदर्शन ED की I-PAC रेड के खिलाफ किया जा रहा था, जिसे TMC ने सीधे तौर पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। यह पूरा मामला सिर्फ एक रेड या गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र और ममता बनर्जी सरकार के बीच सीधी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है।
ED ने I-PAC पर छापा क्यों मारा?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कोलकाता में I-PAC के दो दफ्तरों और इससे जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। ED का कहना है कि यह कार्रवाई फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले से जुड़ी जांच का हिस्सा है, जिसमें 15 जगहों पर तलाशी ली गई। हालांकि, TMC का दावा है कि I-PAC पार्टी का आईटी, मीडिया और चुनावी रणनीति प्रबंधन संभालता है, ऐसे में यह रेड सीधे तौर पर चुनावी तैयारियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है।
VIDEO | Delhi: Police detain TMC MP Mahua Moitra (@MahuaMoitra) as party MPs protest outside Union Home Minister Amit Shah's office against ED raids on the I-PAC office in Kolkata.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/k6ixpz6bMV— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2026
अमित शाह के दफ्तर के बाहर TMC सांसदों ने विरोध क्यों किया?
ED रेड के खिलाफ TMC सांसदों ने “बंगाल मोदी-शाह की गंदी राजनीति को खारिज करता है” लिखे पोस्टरों के साथ अमित शाह के आवास और कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसी दौरान महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ’ब्रायन को घसीटकर हिरासत में लिया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।
VIDEO | Delhi: TMC MPs protest outside Union Home Minister Amit Shah’s office. Party MP Mahua Moitra (@MahuaMoitra) says, "Yesterday, entire India, Bengal witnessed how ED was misused by the Home Ministry. The ED was sent to steal our party's political, strategic information.… pic.twitter.com/1pDhrMw3fI
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2026
महुआ मोइत्रा ने ED पर क्या आरोप लगाए?
महुआ मोइत्रा ने साफ शब्दों में कहा कि “ED को गृह मंत्रालय के इशारे पर हमारी पार्टी की राजनीतिक और रणनीतिक जानकारी चुराने के लिए भेजा गया। ममता बनर्जी एक शेरनी हैं और उन्होंने पार्टी की संपत्तियों की रक्षा की है।” उनका आरोप है कि जांच की आड़ में हार्ड डिस्क, आंतरिक दस्तावेज़ और डिजिटल डेटा जब्त करने की कोशिश की गई।
VIDEO | Delhi: TMC MPs protest outside Union Home Minister Amit Shah’s office with placards reading “Bengal rejects Modi-Shah’s dirty politics,” following the ED raids at I-PAC’s office in Kolkata yesterday.#TMC#AmitShah#Kolkata
(Source - Third party)
(Full VIDEO available… pic.twitter.com/7VyF2e7dfL— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2026
ममता बनर्जी खुद I-PAC दफ्तर क्यों पहुंचीं?
ED की तलाशी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद I-PAC के सॉल्ट लेक ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या किसी पार्टी की हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की सूची उठाना ED और अमित शाह का काम है?” ममता बनर्जी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि TMC को पैसे और बाहुबल से दबाया नहीं जा सकता।
VIDEO | Delhi: TMC MP Derek O'Brien and other party leader protesting outside Union Home Minister Amit Shah's office detained. The TMC leaders were protesting against ED raids at I-PAC office in Kolkata yesterday.#TMC#DelhiNews
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/avlakujcgT— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2026
BJP का पलटवार क्या है?
BJP ने ममता बनर्जी पर जांच में हस्तक्षेप का आरोप लगाया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ED की कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री का मौके पर पहुंचना असंवैधानिक है और ED को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
#WATCH | Kolkata | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "...Is it the duty of the ED, Amit Shah to collect the party's hard disk, candidate list?... The nasty, naughty Home Minister who cannot protect the country and is taking away all my party documents. What will be the result… https://t.co/idhFZnWuEjpic.twitter.com/rMjcef7Vhn
— ANI (@ANI) January 8, 2026
क्या बंगाल चुनाव से पहले सियासी जंग और तेज होगी?
ED रेड, TMC सांसदों की गिरफ्तारी और ममता बनर्जी के तीखे आरोपों के बाद यह साफ है कि बंगाल चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव और तेज होने वाला है। TMC इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है, जबकि BJP इसे कानूनी जांच कह रही है। एक तरफ दिल्ली में सांसद हिरासत में लिए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ बंगाल में ममता बनर्जी सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं। क्या ED की रेड सच में जांच है, या बंगाल की राजनीति को कंट्रोल करने की कोशिश?

