Delhi School Closed or Not: दिल्ली-एनसीआर में हवा बेहद जहरीली हो गई है। शनिवार को GRAP-4 लागू कर दिया गया है। इसकी वजह से कई चीजों पर सख्त पाबंदियां लगाई जाएंगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि स्कूल-कॉलेज और ऑफिस खुलेगे या नहीं? 

Delhi Schools-Office Open or Closed: दिल्ली-NCR में हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार जाने के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शनिवार को GRAP स्टेज-IV लागू कर दिया। इससे पहले ही GRAP-III के सख्त नियम लागू थे, लेकिन हालात बिगड़ने पर अब और कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अब सोमवार, 15 दिसंबर को स्कूल और ऑफिस खुलेंगे या बंद रहेंगे? जानिए नए नियम

दिल्ली AQI 400 के पार, हालात खराब

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 13 दिसंबर शाम 4 बजे AQI 431 रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद गंभीर (Severe) कैटेगरी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्तर की हवा में सांस लेना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह काफी रिस्की हो सकता है।

GRAP-4 के तहत क्या-क्या पाबंदियां लगीं?

CAQM की GRAP सब-कमेटी ने फैसला लिया है कि अब GRAP-III के सभी नियमों के साथ-साथ GRAP-IV के सख्त कदम भी लागू किए जाएंगे। इसके तहत निर्माण और तोड़फोड़ से जुड़े सभी काम पूरी तरह बंद रहेंगे, गैर-जरूरी कमर्शियल गतिविधियों पर रोक रहेगी, डीजल से चलने वाले ट्रकों और भारी वाहनों की एंट्री पर सख्ती होगी, सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में वर्क-फ्रॉम-होम जैसे ऑप्शन पर विचार किया जाएगा। इन कदमों का मकसद प्रदूषण के स्तर को और बढ़ने से रोकना है।

दिल्ली में स्कूल बंद रहेंगे या नहीं?

यह सवाल सबसे ज्यादा लोगों के मन में है। CAQM ने पहले ही GRAP-III के तहत कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन लागू करने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक, दिल्ली और NCR के गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में कक्षा 5 तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी। GRAP-IV लागू होने के बाद सरकार को और सख्त फैसले लेने का अधिकार मिल गया है। इसके तहत कक्षा 6 से 9 तक की फिजिकल क्लासेस रोकी जा सकती हैं। कक्षा 11 और उससे ऊपर की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में हो सकती है। जरूरत पड़ने पर कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान भी अस्थायी रूप से बंद किए जा सकते हैं। हालांकि, दिल्ली सरकार और प्राइवेट स्कूलों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उनकी ओर से फाइनल पुष्टि का इंतजार है।

दिल्ली में ऑफिस खुले रहेंगे या बंद?

GRAP-4 के तहत राज्य सरकारों को यह भी कहा गया है कि वे गैर-आपातकालीन दफ्तरों को बंद करने, कर्मचारियों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम लागू करने और कमर्शियल गतिविधियों को सीमित करने जैसे कदमों पर विचार करें। ऐसे में ऑफिस की तरफ से इस पर फैसला लिया जा सकता है।