सार

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल ने बीजेपी उम्मीदवार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। रोजगार शिविर और पैसे बांटने के आरोपों की पुलिस जाँच करेगी। आप ने चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नई दिल्ली। 5 फरवरी से दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। विपक्ष पार्टी पर वो जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी उम्मीदवार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए मामले को पुलिस ने भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आप के कानूनी प्रकोष्ठ और अरविंद केजरीवाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों में हर घर नौकरी अभियान के अंतर्गत लोगों के रजिस्ट्रेशन करने वास्ते रोजगार शिविर लगाने औऱ बीजेपी व प्रवेश वर्मा द्वारा 1100 रुपये बांटे का आरोप लगाया गया है।

इसके अलावा चुनाव अधिकारियों ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जांच के लिए गठित उड़नदस्तों को कोई शिविर या पैम्फलेट नहीं मिला, जैसा कि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है। केजरीवाल, वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं। चुनाव आयोग ने ये साफ किया है कि वोटर्स को लाभ का लालच देना और उनकी व्यक्तिगत जानकारी इक्ट्ठ करना कानून के उल्लंघन में आता है। आयोग ने बिना देरी किए दिल्ली पुलिस और बाकी संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

ये भी पढें- 

हरियाणा में 800 कंडक्टरों की नौकरी पर लटकी तलवार ! अनिल विज का आया नया फरमान

सोच-समझकर की गई प्लानिंग

वहीं, आम आदमी पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ के प्रमुख प्रेमेंद पाल ने बताया कि बीजेपी यह सब योजना बनकर कर रही है। ताकि वोटर्स को लुभाया जा सकें। उन्होंने चुनाव आयोग से इस बात का भी अनुरोध किया है कि इस तरह के कदम पर सख्ती के साथ रोक लगाई जा सकें। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाए। फिलहाल बीजेपी की तरफ से इस मामले को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। अब देखना ये होगा कि प्रवेश वर्मा इस मुसीबत को कैसे हैंडल कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें-

क्या स्मृति ईरानी बनेंगी दिल्ली की सीएम? सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

आतिशी का चुनावी दांव: जनता से मांगे पैसे, शुरू किया क्राउंड फंडिंग का फॉर्मूला