दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 20 सितंबर की सुबह डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय के पास कई धमकी भरे कॉल आए, जिसके बाद स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई।
Delhi Schools Bomb Threats: दिल्ली के कई स्कूलों में शनिवार 20 सितंबर की सुबह-सुबह बम की धमकी भरे कॉल आने से स्कूल परिसरों में दहशत फैल गई। डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय को निशाना बनाया गया। बम निरोधक दस्तों के साथ पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुँच गईं। एहतियात के तौर पर छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है।
डीपीएस ने परीक्षाएं रद्द कीं
इस घटना के बाद, डीपीएस, द्वारका ने एक सर्कुलर जारी कर कक्षा 3 से 12 तक की मध्यावधि परीक्षाएं, जो उस दिन निर्धारित थीं, रद्द करने की घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि छात्रों को उनके पड़ावों पर वापस भेज दिया जा रहा है और अभिभावकों से उन्हें लेने के लिए उपलब्ध रहने को कहा गया है। स्कूल प्रशासन जल्द ही नई परीक्षा तिथि जारी करेगा।
ये भी देखें : दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जारी किया सर्कुलर
दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा- कक्षा तीसरी से बारहवीं। प्रिय अभिभावकों, कृपया ध्यान दें। अपरिहार्य कारणों से आज शनिवार 20 सितंबर 2025 को स्कूल बंद रहेगा। सभी स्कूल बसों, वैन और कैब को तुरंत वापस भेजा जा रहा है। पेरेंट्स से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को लेने के लिए स्टॉप पर उपस्थित रहें। निजी बसों के पेरेंट्स से रिक्वेस्ट है कि यदि वे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ चुके हैं, तो उन्हें स्कूल से ले जाएं। आज होने वाले मिड-टर्म एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। रिवाइज डेट की सूचना जल्द दी जाएगी।
पिछले कुछ महीनों से स्कूलों को लगातार मिल रहीं बम की धमकियां
पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम की धमकियां दी जा रही हैं। ज्यादातर धमकियां ई-मेल के जरिए आती हैं। हालांकि, बम स्क्वॉड की टीम जब तलाशी लेती है तो कुछ नहीं मिलता है। पुलिस अब भी इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि आखिर ये झूठी धमकियां कहां से आ रही हैं। पिछले महीने यानी अगस्त में दिल्ली के 32 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, BGS इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री वेंकटेश्वर स्कूल और ग्लोबल स्कूल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप
