वंदना कुमारी के चलते खतरे में पड़ेगी केजरीवाल की सत्ता? विवादों की हैं परछाईआम आदमी पार्टी ने शालीमार बाग से वंदना कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि, उनके पति पर गंभीर आरोप लग चुके हैं और खुद वंदना पर भी मारपीट का इल्जाम है, जिससे पार्टी की छवि पर सवाल उठ रहे हैं।