इन महिलाओं नहीं मिलेगा केजरीवाल की योजनाओं का लाभ, ये हैं तमाम शर्तेदिल्ली सरकार ने महिलाओं को हर महीने ₹1000 देने की घोषणा की है। 18 से 60 साल की महिलाएं पात्र होंगी, लेकिन सरकारी नौकरी, पेंशनधारक, ITR फाइल करने वाली और बिजनेस करने वाली महिलाएं इस योजना से बाहर रहेंगी। आधार कार्ड/वोटर आईडी ज़रूरी।