Crime News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में सोमवार शाम एक क्लिनिक के बाहर नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी है।

Crime News: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक 20 वर्षीय युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी नाबालिग प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किशोरी पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

मृतका की पहचान जहांगीरपुरी डी-ब्लॉक निवासी एक किशोरी के रूप में हुई है। वहीं आरोपी युवक का नाम आर्यन बताया जा रहा है, जो पीड़िता का प्रेमी था और उसी इलाके में रहता है। पुलिस के अनुसार, वारदात के वक्त किशोरी अपनी सहेली के साथ कुछ सामान खरीदने डी-ई ब्लॉक मार्केट गई थी। तभी रात करीब 8:10 बजे आर्यन अपने एक दोस्त के साथ वहां पहुंचा और किशोरी पर ताबड़तोड़ तीन से चार गोलियां चला दीं। घटना डॉक्टर केके महाजन क्लिनिक के सामने हुई।

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया

गंभीर हालत में किशोरी को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रेम संबंधों में दरार की बात सामने आई है। कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिससे आक्रोशित होकर आरोपी ने हत्या की साजिश रची। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आर्यन और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: School Closed: वाराणसी में बाढ़ का कहर, DM ने दिए स्कूल बंद करने के आदेश

परिजनों से की पूछताछ

पुलिस पीड़िता के परिजनों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। यह मामला दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर रहा है।