Fire Breaks Out at a Vishal Mega Mart Ambala : हरियाणा के अंबाला के विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि कुछ ही देर में दो मंजिला का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।
Ambala Vishal Mega Mart Fire Accident : हरियाणा के अंबाला से बड़ी खबर सामने आई है। शहर में स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई। आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरे मॉल को चपेट में ले लिया। खबर लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मौके भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। बता दें कि अभी यह पता नहीं लग सका है कि आग आखिर किस वजह से लगी है।
विशाल मेगा मार्ट के शीशे आग की गर्मी से चटककर गिरने लगे
दरअसल, अंबाला के विशाल मेगा मार्ट में आग लगने की यह घटना आज सुबह 9 बजे की है। गनीमत रही हि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मॉल लोगों के लिए बंद था। लोगों को इसके बारे में जब पता चला जब मार्ट में लगे शीशे आग की गर्मी से चटककर गिरने लगे और धुआं बाहर आने लगा। कुछ ही देर में धुआं का गुब्बार इतना ऊंचा हुआ कि दो से तीन किमी दूर से नजर आने लगा।
आग की लपटों को देख बंद कराए गए बैंक
आग की लपटें इतनी तेज हैं कि दो से तीन घंटों में काबू पाना मुश्किल है। मौके पर पहुंचे फायर अधिकारी तरसेम राणा ने बताया कि आग ने कपड़ों के जरिए पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया है। सारा सामान जलकर खाक हो चुका है। उन्होंने बताया कि मौके पर अब तक 8 गाड़ियां आ चुकी हैं, लेकिन आग अब भी सुलग रही है। मॉल से उठ रहीं लपटों को देखते हुए आसपास मौजूद 3 बैंकों को सुरक्षा के लिहाज से बंद करवाए गए हैं। बता दें कि आग बुझा रहे एक दमकल कर्मी का आग और धुआं की वजह से दम घुट गया है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
