सार
भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले से जुड़ा एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पारिवारिक विवाद के चलते हिंसा भिड़कती हुई नजर आई। जहां पति-पत्नी के बीच समझौता कराने आए ससुराल वालों ने ही अपने दामाद की जमकर पिटाई कर दी। ये पूरा मामला गांव झांवरी का बताया जा रहा है। जहां पर प्रदीप पुनिया और उनकी पत्नी मोनिका के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए सुसराल पक्ष को बुलाया गया था। शादीशुदा कपल के बीच 3 साल से विवाद चल रहा था। मामले को सुलझाने के लिए मोनिका अपने पिता, भाई, मां और रिश्ता करने वाले फूफा शीशपाल को बुलाया। बातचीत के वक्त प्रदीप और उनके साले के बीच कहासुनी हो गई। साले और ससुर ने मिलकर प्रदीप पर हमला कर दिया।
गांव वालों ने वक्त रहते ही प्रदीप की जान बचा ली। प्रदीप को इतनी भयानक चोट लगी थी कि उन्हें पहले तोशाम के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। फिर भिवानी के सामान्य हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। अब प्रदीप की पत्नी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, तोशाम थाना पुलिस ने एएसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में घायल प्रदीप के बयान के आधार पर उनके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने प्रदीप को जान से मारने की भी धमकी दी है।
ये भी पढ़ें-
मां का फोन उठाने पर शख्स को आई मौत, सड़क पर तड़प-तड़पकर ली आखिरी सांस
जहर खाने से गई बेटी की जान
इससे पहले रेवाड़ी में संदिग्ध हालात में जहर खाने के बाद हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है विवाहिता ने आखिरकार दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने अपनी बेटी संग मारपीट कर उसे जहर खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। धारूहेड़ा के सेक्टर 6 में रहने वाले प्रेमसिंह की पत्नी दीपिका को 29 दिसंबर के दिन सुसराल पक्ष के लोगों ने गंभीरावस्था में प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। 30 दिसंबर की रात को उसने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें-
पत्नी संग गोलगप्पे खाने पर पति को मौत ने लगाया गले, बीच सड़क पर देखते रह गए लोग