सार
हरियाणा के नूंह में श्रद्धालुओं से भरी में बस में आग लग गई है। घटना में 8 लोग जिंदा जल गए। हादसे में करीब 24 लोग झुलस भी गए हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।
नूंह। हरियाणा के नूंह में बड़ा हादसा हो गया है। यहां देर रात श्रद्धालुओं से भरी में एक बस में आग लग गई। अचानक बस में आग फैलने से अफरातफरी मच गई। घटना में 8 लोग जिंदा जल गए हैं जबकि 24 लोग झुलस भी गए। घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ की मदद से काफी लोग बाहर निकल आए लेकिन कुछ बस में ही फंसे रह गए। मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ एंबुलेंस को सूचना दी। दमकल ने आग बुझाई जबकि झुलसे लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। बाद में बस में आग बुझने पर उसमें 8 लोगों की जली हुई लाशें मिलीं।
काशी वृंदावन से लौटते वक्त हादसा
नूंह में श्रद्दालुओं से भरी टूरिस्ट बस में तावडू की सीमा से जाते समय कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर हुआ। बस में अचानक आग लग गई। बस में 60 लोग सवार थे। हादसा देर रात करीब 1.30 बजे के आसपास हुआ जब ज्यादातर लोग नींद में थे। सभी लोग धार्मिक स्थल काशी और वृंदावन का दर्शन के दर्शन करने के लिए घर से निकले थे।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल
आसपास ग्रामीणों ने बस को लपटों से घिरा देखा तो भागकर मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कई लोग गाड़ी का शीशा तोड़कर किसी तरह बस से बाहर निकले। काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 8 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो चुकी थी।
हादसे के शिकार लोग पंजाब से थे
बस में सवार पीड़ित यात्री ने बताया कि सभी श्रद्धालु पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे। सभी लोग दर्शन कर लौट रहे थे सभी आग लग गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें बस से निकाल लिया।
चालक को नहीं पता चला बस में आग
बताया जा रहा है कि चालक को पता नहीं चला था कि बस में आग लग गई है। स्थानीय लोगों ने रास्ते से गुजरते समय उसे चिल्लाकर बताया फिर भी वह समझ नहीं सका। इस पर बाइक से कुछ लोगों ने बस का पीछा कर बस रुकवाई लेकिन इस दौरान आग फैल चुकी थी।