सार

कुरुक्षेत्र की एक छात्रा की कनाडा में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। परिजन शव वापस लाने की अपील कर रहे हैं। पिछले तीन सालों में विदेशों में भारतीयों पर हमलों और हत्याओं में वृद्धि देखी गई है।

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहने वाली एक लड़की की कनाडा में हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने कमरे में घुसकर चाकु मारकर उसे मौत की घाट उतारा है। युवती पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी। परिजनों ने युवती का शव वापस भारत लाने के लिए अपील की है। मृतक की पहचान सिमरन नाम से हुई है। जोकि ठसका मीरंजी गांव के रहनी वाली है। इस मामले को लेकर ठसका मीरांजी गांव के पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह गुराया ने बताया कि उनके गांव में रहने वाले बगीचा सिंह की बेटी स्टडी वीजा पर पढ़ाई करने के लिए कनाडा गई थी।

इस मामले में ये जानकारी हासिल हुई कि जिस रूम में सिमरन रह रही थी। उस वक्त रात के समय कुछ हमलावर वहां पर आए और उसकी चाकू से हत्या कर दी। वहीं, उसके साथ कमरे में एक भाई-बहन भी रह रहे थे, जिन्हें भी हमलावरों ने घायल कर दिया था। घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इस खबर को मिलने के बाद परिजनों का बुरा हाल हो गया है। वो रो-रोकर काफी पागल हो रहे हैं। पीड़ित परिवार के साथ इस वक्त पूरा परिवार खड़ा हुआ है। वो अपनी बेटी का शव लाने के लिए मांग करते हुए नजर आ रहे हैं।

पिछले तीन सालों में मौते के बढ़े आंकड़े

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संसद में इस बात की जानकारी दी थी कि पिछले साल विदेशों में 86 भारतीयों पर हमला किया गया या फिर उनकी हत्या कर दी गई। एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जारी किए गए आंकड़ों को उन्होंने संसद में उतारा है। उन्होंने पिछले तीन सालों के ये आंकड़े बताए हैं। 2021 में 29, 2022 में 57 और 2023 में 86 ऐसे मामले देखने को मिले हैं। इन आंकड़ों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मौत के मामलों में इजाफा हुआ है।