फरीदाबाद में एसी के कंप्रेसर में हुए धमाके से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दंपति और उनकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बेटा खिड़की से कूदकर बच गया।

AC Compressor Explosion Faridabad: एयर कंडीशनर के फटने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा एसी के कंप्रेसर में धमाके की वजह से हुआ। हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा इमारत से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। मृतकों की पहचान सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजैन कपूर के रूप में हुई है। ये हादसा हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ।

आज तड़के करीब 1:30 बजे चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगे एसी में धमाका हुआ। इससे दूसरी मंजिल पर, जहाँ सचिन कपूर अपने परिवार के साथ रहते थे, घना धुआँ भर गया। हादसे के वक्त पहली मंजिल के घर में कोई नहीं था। सचिन, उनकी पत्नी और बेटी की दम घुटने से मौत हो गई। दूसरे कमरे में सो रहे उनके बेटे ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है।

एक पड़ोसी ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। आस-पड़ोस के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। सचिन कपूर तीसरी मंजिल का इस्तेमाल अपने ऑफिस के तौर पर करते थे। चौथी मंजिल पर सात लोगों का एक परिवार रहता था, लेकिन हादसे के वक्त वे घर पर नहीं थे।