हरियाणा के फरीदाबाद जिले सीकरी गांव में एक 3 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। यह बिल्डिंग एक नर्सिंग होम के लिए बनाई जा रही थी। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई।

हरियाणा के फरीदाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक तीन मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। बिल्डिंग गिरते ही आस-पास क्षेत्र में धुएं का गुब्बार हो गया। वहींधमाके की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं खबर लगते ही रेस्क्यू टीम और लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी की हताहत की सूचना नहीं है।

फरीदाबाद जिले के गांव सीकरी में हुआ हादसा

दरअसल, यह हादसा फरीदाबाद जिले के गांव सीकरी में हरपाल रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि गिरने वाली यह बिल्डिंग काफी समय से बनाई जा रही थी। जिस तरह से यह इमारत ढही है उसे देखकर लगता है कि यह बड़ा हादसा था। लेकिन गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बिल्डिंग के अंदर और पास में कोई भी मौजूद नहीं था। नहीं तो हालात बहुत बुरे हो सकते थे।

बिल्डिंग भावना नर्सिंग होम के लिए बनाई जा रही थी

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि इस तीन मंजिला इमारत को बल्लभगढ़ के डॉ. राधा रमन के द्वारा बनवाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग भावना नर्सिंग होम के लिए बनाई जा रही थी। यानि इसमें एक अस्पताल ओपन होना था। पुलिस जांच में पता चला है कि गिरने से पहले बिल्डिंग के एक हिस्से का झुकाव ज्यादा हो गया था। जिसके चलते वह गिर गई। वहीं इमरात के मालिक का कहना है कि बिल्डिंग बनने की वजह से उसके बेसमेंट में पानी का भराव ज्यादा हो गया था। यह पानी निकला नहीं और उससे नींव कमजोर हो गई और बिल्डिंग गिर गई।