सार

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के मरणव्रत का 17वां दिन, हालत गंभीर। डॉक्टरों को हार्ट और किडनी फेल होने का डर। किसानों ने सुरक्षा बढ़ाई, सरकार पर हमले की आशंका।

हरियाणा। किसान आंदोलन इस वक्त जोरों पर चल रहा है। किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्ड पर मरणव्रत करते हुए 16 दिन बीत चुके हैं। आज यानी 17वें दिन उनकी हालत खराब होती हुई नजर आई है। वक्त के साथ-साथ उनकी हालत खराब हो रही है। इसका असर उनकी सेहत पर देखने को मिल रहा है। प्राइवेट डॉक्टरों की टीम ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उनका 12 किलो वजन कम हो गया है। ऐसे में डॉक्टरों को ये डर है कि उनका हार्ट फेल हो सकता है या फिर उनकी किडनी खराब हो सकती है। साथ ही वो ज्यादातर भूखे रहे तो उनकी किडनी भी खराब हो सकती है।

किसानों ने बुधवार के दिन अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सरकारी डॉक्टरों की टीम को रोक दिया था जोकि दल्लेवाल को चेकअप करने के लिए आई थी। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि उन्हें पहले ही जांच रिपोर्ट चाहिए , उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। दल्लेवाल की जिस हिसाब से हालत खराब हो रही है। उसकी गंभीरता को देखते हुए किसानों ने उनकी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ दिए हैं। इन सबके अळावा किसान नेताओं की तऱफ से एक वीडियो जारी किया गया था। वीडियो में इस बात का जिक्र किया गया था कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों पर हमला बोला जाएगा और फिर दल्लेवाल को हिरासत में ले सकती है। इसीलिए दल्लेवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

किसानों को दल्लेवाल देंगे एक बड़ा संदेश

आज किसान आंदोलन को 10 महीने पूरो होने वाले हैं। ऐसे में दल्लेवाल किसानों को संदेश देंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये संदेश किसान आंदोलन के 10 महीने पूरे होने से जुड़ा होगा। इस दौरान वो ज्यादा संख्या में किसानों को इक्ट्ठा होने के लिए संदेश दे सकते हैं। ऐसे में पुलिस को सख्त इंतजाम करने की जरूरत पड़ सकती है।