सार

ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जुलाना सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और अपने इस फैसले का कारण बताया।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगाट को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले उन्होंने हाल ही में राजनीतिक गलियारों में कदम रखते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। तब से अटकलें तेज हो गई थी कि वो जरूर आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ेंगी, जो सच भी साबित हुई। 12 सितंबर को उन्होंने एसडीएम कार्यालय में नामांकन का पर्चा भी दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस में शामिल होने की असली वजह बताई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है।

विनेश फोगाट ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ नामांकन करने पहुंची थी। जहां उन्होंने कहा कि लोग मुझसे पूछते थे कि मैंने कांग्रेस क्यों ज्वाइन की। हमने 2 साल सड़कों पर बिताई है। हमें लगा की जो भी हमने इज्जत कमाई है। वो सब सड़कों पर घसीटा गया है। कोई आदमी हमारे लिए आगे नहीं आया। लेकिन तब कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा हमारे लिए बिना किसी सिक्योरिटी के आए सिर्फ इसलिए क्योंकि वो चाहते थे कि बच्चों को कुछ न हो जाए। मेरे मन में पार्टी के लिए इज्जत ज्वाइन करने से नहीं आया है। उससे पहले से इज्जत हैं।

 

 

हरियाणा में खेलों का स्तर पिछले 10 सालों से गिरा हुआ- विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने आगे कहा कि हरियाणा में खेलों का स्तर पिछले 10 सालों से गिरा हुआ है। मैं चाहती हूं कि कांग्रेस जीते और खेलों के स्तर को बढ़ाने का काम करें। बता दें कि जिस जुलाना सीट से कांग्रेस ने फोगाट को उम्मीदवार बनाया है। उस सीट AAP ने कल ही एक और महिला पहलवान को मौका दिया है, जिनका नाम कविता दलाल है। वो WWE के रेसलर है। इसके अलावा बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी और JJP ने मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा को मैदान में उतारा है।