सार
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए अपशब्द करे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में बसपा एमपी कुंवर दानिश अली के लिए जिन अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया उससे शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि एक और नेता ने अपने गंदी जुबान से देश को परिचित करा दिया है। ये नेता हैं हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान (Haryana Congress President Udai Bhan)।
उदयभान ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहे। उदयभान जब पीएम के लिए गंदी बातें बोल रहे थे तब उनके आसपास बैठे लोग हंस रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
राहुल गांधी लेंगे क्या एक्शन?
रमेश बिधूड़ी के विवादित बोल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जमकर राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की। वह दानिश अली मिलने पहुंचे। राहुल ने काफी देर तक दानिश अली से बातचीत की। राहुल के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। दानिश अली ने राहुल गांधी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। राहुल गांधी ने दानिश को गले लगा लिया। ट्वीटर पर राहुल गांधी ने बातचीत करते और गले लगते फोटो शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'।
बिधूड़ी के बयान से भाजपा बैकफुट पर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सदन में खेद प्रकट करना पड़ा। लोकसभा अध्यक्ष ने बिधूड़ी के चेतावनी दी है। भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को उनके बयान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के विवादित बोल ने मामला गरमा गया है। अब देखना होगा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं।