सार
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया है। इसे देखते हुए जिले में धारा 144 लगाई गई है। स्कूल, कॉलेज और बंकों को बंद कर दिया गया है। शोभा यात्रा निकालने की कोशिश करने वाले 55 लोगों को नजरबंद किया गया है।
नूंह। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने प्रशासन से इजाजत नहीं मिलने के बाद भी नूंह में सोमवार को 'शोभा यात्रा' निकालने का आह्वान किया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शोभा यात्रा निकालने की कोशिश के चलते 55 लोगों को नजरबंद किया गया है। इनमें राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश संयोजक मनीष भारद्वाज भी शामिल हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में नूंह में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा है कि धार्मिक जुलूस की इजाजत नहीं दी गई है। लोग अपने घर के पास के मंदिर में 'जलाभिषेक' कर सकते हैं। विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस द्वारा धार्मिक जुलूस की अनुमति देने से इनकार किए जाने के बाद भी यात्रा निकालने का ऐलान किया है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता बोले- प्रतीकात्मक रूप से पूरा करेंगे यात्रा
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि आज सावन महीने के आखिरी सोमवार पर साधुओं के आशीर्वाद से हम जगह-जगह जल अभिषेक कर रहे हैं। हमारे नेता (आलोक कुमार) नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं। वे वहां 'जल अभिषेक' करेंगे। हम समाज के साथ हैं। सरकार के दिशानिर्देश और जी20 की तैयारियों को देखते हुए हमने तय किया है कि यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करेंगे।
आईजी राजेंद्र बोले- नहीं है यात्रा की अनुमति
दक्षिण रेंज रेवाडी के आईजी राजेंद्र ने कहा कि प्रशासन की तरफ से शोभा यात्रा की अनुमति नहीं है। किसी भी प्रकार की यात्रा की अनुमति नहीं है। धार्मिक परंपराओं के अनुसार मंदिरों में जलाभिषेक चल रहा है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल तैनात है। स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगाई है। मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे आपसी समझ से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें।"
नूंह में 31 जुलाई को हुए थे दंगे
नूंह में 3 से 7 सितंबर तक जी20 शेरपा समूह की बैठक होने वाली है। 31 जुलाई को नूंह में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। इसे देखते हुए प्रशासन फिर से जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने नहीं देने के लिए कृतसंकल्पित है। नूंह में धारा 144 लगाई गई है। गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।
अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात
अधिकारियों के अनुसार कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यातायात जारी रहेगा। हालांकि गाड़ियों का नूंह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिले में मोबाइल इंटरनेट 26 से 28 अगस्त तक निलंबित कर दिया गया है। जिले में हरियाणा पुलिस के 1,900 जवान और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूल, कॉलेज और बैंकों को बंद करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की एक यात्रा पर हमला किया गया था। इस दौरान भारी हिंसा हुई थी। हिंसा के चलते हरियाणा में 6 लोग मारे गए थे। इनमें दो होमगार्ड के जवान और एक मौलवी थे।