सार
पानीपत। हरियाणा के पानीपत में बदमाशों का जबरदस्त आतंक देखने को मिल रहा है। आए दिन उनकी हरकतों और अपराधों से जुड़ी कोई न कोई खबर सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता नजर आया है। शहर में सिटी थाने के सामने पुराना अड्डा मौजूद है। यहां पर एक प्राइवेट बस को बुरी तरह से तोड़फोड़ दिया गया। बदमाश खुलेआम अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए दिखाई दिए। बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि यहां बस चलानी है तो मंथली देने होगी। ऐसा नहीं किया तो जान से हाथ गवांना पड़ेगा। पीड़ित कंडक्टर ने इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी है। इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
पीड़ित फैजान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वो बुलंदशहर का रहने वाला है। वह एक बस कंडक्टर के तौर पर काम करता है। 3 दिसंबर के दिन वो बस में सवारी लेकर यूपी से वापस आ रहा था। 4 दिसंबर के दिन जब वो सुबह 7 बजे बस स्टैंड की तरफ पहुंचा थो वहां पर बाइक पर सवार 5 युवक आए गए। उन्होंने उनके साथ बदतमीजी करना शुरू कर दी। बिना सोचे समझे गालियां भी देने शुरू कर दी। तभी उन्होंने रॉड से उनकी बस पर हमला करना शुरू कर दिया। सारी बस में तोड़फोड़ मचा दी। साथ ही इस बात की भी धमकी दी कि यदि वो दोबारा बस लेकर यहां से आया तो उसे जान से मार देंगे।
खुलेआम दी जान से मारने की धमकी
साथ ही बुकिंग के 35 हजार रुपये भी बस कंडक्टर से छीन लिए। बदमाशों ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि यदि महीनेदारी नहीं दी गई थी पानीपत में बस नहीं चलेगी। साथ ही कहां कि यहां पर सुनील की ही बस चलेगी। वरना नहीं। बदमशाों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि दोबारा बस चलाई तो जान से मार देंगे।