सार

गुरुग्राम में एक महिला इंस्टाग्राम पर बने दोस्त के जाल में फंस गई, जिसने कस्टम ड्यूटी के नाम पर 1.43 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़िता ने गिफ्ट के लिए पैसे ट्रांसफर किए, लेकिन उसे कोई गिफ्ट नहीं मिला।

गुरुग्राम। देश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना ऑनलाइन फ्रॉड के सैकड़ों केस सामने आ रहे हैं। अब गुरुग्राम में एक महिला को इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने ही चूना लगा दिया। शातिर ने कथित तौर पर महिला से 1.43 लाख रुपये का फ्रॉड कर डाला। शातिर ने विदेश से भेजे गए गिफ्ट को प्राप्त करने के लिए कस्टम ड्यूटी फीस चुकाने के लिए जरूरी पेमेंट करने के लिए कहा गया था। इस महिला ने ये चार्ज दे दिया। कुछ ही देर में उसके खाते से रुपये तो निकल गए लेकिन गिफ्ट नहीं मिला। इस पर महिला ने मामले की शिकायत साइबर से की है।

हिन्दी सीखने के बहाने उड़ा दिए रुपये
महिला की दोस्ती इंस्टाग्राम पर कैलाइस एरिक नाम के युवक से हुई। उसने बताया कि वह यूरोप में रहता है। उसे भारत पसंद है और वह हिन्दी सीखना चाहता है। क्या वह उसे हिन्दी सिखा देंगी। महिला हां बोल दिया। इसके बाद महिला के पास कॉल आई लेकिन फोन पर उसकी भाषा समझ नहीं आ रही थी। फिर महिला को एक मैसेज मिला जिसमें लिखा था कैलिस एरिक नाम के व्यक्ति से एक पैकेट आएगा जिसके लिए उसे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी चार्ज चुकाना होगा। इसके बाद महिला शातिर के जाल में फंस गई।

पढ़ें 120 दिन में 7 लाख से ज्यादा लोग साइबर क्राइम के शिकार, हैरान कर देगा आंकड़ा

कस्टम क्लियरेंस के लिए पहले 50 हजार लिए…
महिला से यह भी कहा गया कि पैकेज रेडी है। सीमा शुल्क विभाग को क्लीयरेंस चार्ज 50 हजार रुपये चुकाना होगा। मना करने पर कहा गया कि इसे वापस नहीं किया जा सकता। इतना भुगतान के बाद और 96000 रुपये उससे इंश्योरेंस और इनकम टैक्स के नाम पर वसूले गए। 

यही नहीं महिला से दो बार पैसे वसूलने के बाद फिर से 1.70 लाख रुपये का अतिरिक्त शुल्क देने के लिए कहा गया। इस पर महिला ने पुलिस ने मामला दर्ज कराया। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

फ्रॉड काल आने पर सतर्क रहें
आपके फोन पर कभी भी फ्रॉड कॉल आ सकती है इस लिए हमेशा सतर्क रहें। आपको किसी भी तरह का इनाम जीतने का लालच भी दिया जा सकता है। कभी भी ऐसी कॉल आए तो कोई भी कॉन्फिडेंशियल जानकारी न दें। आपका डेबिट कार्ड का पिन नंबर, सीवीवी नंबर या आधार नंबर न दें। कोई रजिस्ट्रेशन के लिए फोन पर आया ओटीपी मांगा जाए तो बिल्कुल मत दें। इससे भी साइबर शातिर फ्रॉड कर सकते हैं। कॉल पर ज्यादा देर तक न रहें।