सार
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होना अभी बाकी है लेकिन राजनैतिक दल चुनावी मोड में आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपनी पांच गारंटी का ऐलान कर जनता से कई बड़े वादे किए।
Haryana Assembly election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले राजनीतिक दलों ने राज्य में चुनावी कैंपेन को शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को केजरीवाल की पांच गारंटी की शुरूआत की है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने केजरीवाल की पांच गारंटी कैंपेन को लांच किया।
हरियाणा राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की पांच गारंटी कैंपेन के तहत पांच वादे किए हैं। आप ने चुनाव के पूर्व अपनी पांच गारंटी लांच करते हुए हरियाणा की जनता से वादा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज और मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा राज्य की हर महिला को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। पांचवीं गारंटी, राज्य के युवाओं को रोजगार देने का वादा है।
मोदी ने हरियाणा को चुनौती दी है, हरियाणा के बेटे को जेल में डाला: सुनीता केजरीवाल
केजरीवाल की पांच गारंटी कैंपेन को लांच करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को लोग उनकी काम की वजह से जानते है। अरविंद केजरीवाल ने शून्य से शुरू किया, आम आदमी पार्टी बनाई, पहले ही चुनाव में दिल्ली के सीएम बन गए। वह आम लोगों के हित के लिए काम करते हैं इसलिए लोग उन पर विश्वास करते हैं। बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल ने बहुत काम किया है। यही वजह है कि मोदी आज केजरीवाल से जलते हैं। इसी कारण उनको झूठे मामलों में जेल में डाल दिया गया है। मोदी ने हरियाणा को चुनौती दी है। मोदी ने हरियाणा के बेटे को जेल में डाला है।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या हरियाणा की बीजेपी सरकार, सभी ने केवल यहां की जनता से खोखले वादे किए। बीजेपी झूठे और खोखले वादे करती है लेकिन आम आदमी पार्टी गारंटी देती है।
इस कार्यक्रम को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संदीप पाठक, सांसद सुशील कुमार गुप्ता, अनुराग धंधा आदि ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें:
जातीय सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगा तो...चिराग पासवान ने दिया सनसनीखेज बयान