- Home
- States
- Haryana
- आधी रात घर में मची कलह और फिर पति ने दराती उठाकर पत्नी और बेटे को काट दिया, फिर थाने पहुंचकर कर दिया सरेंडर
आधी रात घर में मची कलह और फिर पति ने दराती उठाकर पत्नी और बेटे को काट दिया, फिर थाने पहुंचकर कर दिया सरेंडर
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव गोपालपुर में डबल मर्डर का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं, बच्चे का पिता ही है। घटना का पता शनिवार सुबह चला।

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव गोपालपुर में डबल मर्डर का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं, बच्चे का पिता ही है। घटना का पता शनिवार सुबह चला। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की दराती से गला काट कर निर्मम हत्या की। उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। हालांकि आरोपी ने खुद थाने में जाकर सरेंडर किया। शमशेर की एक 10 वर्षीय बेटी भी है। वो बुआ के घर रतनगढ़ माजरा गांव में रहती है। घर में कलह के चलते बेटी को बुआ के घर भेजा दिया गया था।
शनिवार तड़के करीब 3 बजे आरोपी शमशेर ने झगड़े के बाद पत्नी कुसुम (30) और 8 साल के बेटे इशांत का दराती से गला काट दिया।
पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। देखा कि वहां महिला और बच्चा खून से सने पड़े थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर है। इसी बात को लेकर झगड़ा होता था।
ACP जीत सिंह बैनीवाल के अनुसार, बच्चे के गले पर निशान मिले हैं। आशंका है कि पहले उसका गला दबाया गया होगा।
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि कुसुम का शव कमरे में पड़ा था, जबकि इशांत का शव चौबारे में। वो मच्छरदानी लगाकर सोया था।
यह भी पढ़ें-जयपुर में उर्वशी रौतेला के ईवेंट में शॉकिंग एक्सीडेंट, घबराकर मुंह पर हाथ रखकर चीख पड़ीं
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।