सार

हरियाणा के नूंह जिले में एक पशु व्यापारी के यहां आयकर का छापा पड़ा तो उसकी काली कमाई ​की गिनती के आयकर अफसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगानी पड़ी।

नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में एक पशु व्यापारी के यहां आयकर का छापा पड़ा तो उसकी काली कमाई ​की गिनती के आयकर अफसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगानी पड़ी। काफी समय से विभाग को इस व्यापारी के यहां टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रहीं थी।

8 सदस्यीय टीम ने की छापेमारी

आयकर विभाग ने मंगलवार को नूंह जिले के वार्ड नंबर 6 स्थित पशु व्यापारी उमर मोहम्मद के घर पर सुबह लगभग 7 बजे छापेमारी की। विभाग की 8 सदस्यीय टीम छापेमारी के लिए व्यापारी के घर पहुंची थी। मौके पर सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि पशु व्यापारी के यहां छापे की कार्रवाई देर शाम तक चली।

काफी समय से मिल रहीं थी टैक्स चोरी की शिकायतें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उमर मोहम्मद के खिलाफ विभाग को काफी समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रहीं थी। वह काफी समय से पशुओं का व्यापार कर रहा है। मंगलवार को छापेमारी के बाद शहर में हड़कम्प मच गया। शहर के बड़े व्यापारी सहम गए और अपनी अपनी खाता बही को दुरुस्त करने में जुट गए।

जिले में मीट की फैक्ट्रियां

बताया जा रहा है कि पहली बार आयकर विभाग द्वारा इतनी बड़ी छापेमारी नूंह जिले में की गई है। विभाग की 8 सदस्यीय टीम की अगुवाई पुष्पेंद्र पुनिया कर रहे थे। जानकारों का कहना है कि नोटों की गिनती के लिए मशीनें भी मंगानी पड़ीं। छापे के बाद शहर में हड़कम्प मचा हुआ है। टीम के अन्य सदस्यों में डिप्टी कमिश्नर व अन्य अधिकारी शामिल थे। पशु व्यापारी उमर की जिले में मीट की ​फैक्ट्रिया हैं। इसके अलावा वह यूपी में भी पशुओं के व्यापार करता रहा है। इंटेलिजेंस से लेन देन की संदिग्ध शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई, विभाग के कुछ अधिकारियों ने पहले से ही यह संकेत दे रहे थे। फिर पुख्ता जानकारी ​प्राप्त होने के बाद छापेमारी की गई।