सार
हरियाणा के रोहतक से दुखद खबर है, जहां एक ही परिवार के तीन बच्चो की एक साथ मौत हो गई। वहीं घर के 7 सदस्यों की हलात सीरियस बनी हुई है। वजह है फूड पॉइजनिंग जिसके चलते यह घटना घटी
रोहतक. हरियाणा के रोहतक से दुखद खबर है, जहां एक ही परिवार के तीन बच्चो की एक साथ मौत हो गई। वहीं घर के 7 सदस्यों की हलात सीरियस बनी हुई है। वजह है फूड पॉइजनिंग जिसके चलते यह घटना घटी, बताया जा रहा है कि परिवार ने शाम को जो खाना खाया था, उसमें जहरीला पदार्थ मिला था। जिसकी वजह से सभी लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए।
एक-एक करके पूरा परिवार पड़ने लगा बीमार
गांव बालंद निवासी कृष्ण के दोनों बेटों राजेश और राकेश का परिवार एक ही घर में रहता है। वह दोनों खेतीबाड़ी करते हैं। कृष्ण के बड़े बेटे राजेश की 4 बेटियां हैं। वहीं छोटे बेटे राकेश का एक 4 वर्षीय जतिन बेटा है। मंगलवार शाम को पूरे परिवार ने इकट्ठे भोजन किया था। बुधवार सुबह भी शाम का ही खाना कुछ सदस्यों ने खाया। खाना खाने के कुछ देर बाद घर के सभी सदस्य एक-एक करके बीमार पड़ने लगे। सभी को उल्टियां और चक्कर आने लगे। ऐसे में पड़ोस के लोगों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन देर रात तीन मासूमों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
तीनों बच्चे 7 साल से कम उम्र के...एक तो एक साल की बेटी
पुलिस ने जब वरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मृतक बच्चों की पहचान 7 वर्षीय दिया, 5 वर्षीय लक्षिता व 1 साल की ख्याति के रूप में हुई है। जबकि मासूमों के अलावा परिवार के कृष्ण, राजेश, सीमा, राकेश, मोनिका, 5 वर्षीय कनिका और 4 वर्षीय जतिन की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी इलाज चल रहा है।