सार

रोल्स रॉयस को 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा था। कार में सवार तीन लोग घायल हो गए और उनका इलाज गुड़गांव के एक अस्पताल में किया जा रहा है।

Rolls Royce Phantom car horrific accident: लग्जरी रोल्स रॉयस फैंटम कार अत्यधिक तेज स्पीड में एक पेट्रोल से भरे टैंकर से टकरा गई। इस भयानक हादसा में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। एक्सीडेंट नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई। बताया जा रहा है कि रोल्स रॉयस कम से कम 230 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाई जा रही थी। तीन घायलों को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टैंकर ड्राइवर और सहायक की मौत

पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट में मारे गए लोगों की पहचान टैंकर चालक रामप्रीत और उसके सहायक कुलदीप के रूप में हुई। मरने वाले दोनों यूपी के रहने वाले हैं। जबकि रोल्स रॉयस फैंटम के तीनों सवारों का इलाज गुरुग्राम के एक अस्पताल में चल रहा है। रोल्स रॉयस में चंडीगढ़ की दिव्या व तस्बीर के अलावा दिल्ली का विकास नामक व्यक्ति सवार थे। तीनों को मेदांता गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है। टैंकर में एक और तीसरे व्यक्ति की भी हालत नाजुक बनी हुई है।

टक्कर इतनी तेज कि टैंकर पलट गया

दरअसल, रोल्स रॉयस के पेट्रोल टैंकर से भिडंत के बाद टैंकर पलट गया। ड्राइवर, उसके दोनों सहायक उसी में फंस गए। इसी दौरान टैंकर पलटते ही आग पकड़ लिया। टैंकर में फंसे ड्राइवर, उसके सहायक की तत्काल मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति टैंकर पर सवार था, वह गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि घायलों का बयान दर्ज करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। रोल्स रॉयस फैंटम लग्जरी कार के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि टैंकर एक निजी कंपनी का था। उसमें ईंधन भरा लोडेड था। यह ईंधन पहुंचाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की साइट पर जा रहा था। एनएचएआई के अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर बुलाए लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही रोल्स-रॉयस नष्ट हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:

चंद्रयान-3 की सफलता से हजारों युवाओं और किशोरों के मन में स्पेस साइंटिस्ट बनने की ललक, जानिए कैसे होती है ISRO में भर्ती?