सार
एक दस साल की बच्ची घर छोड़कर चली गयी है। घर छोड़ने से पहले बच्ची ने किसी से कुछ बताया भी नहीं। एक कागज में लिखा कि मम्मी, भाई के साथ अच्छा बर्ताव करती है। पर मेरे साथ हमेशा मम्मी का बर्ताव गुस्से वाला ही होता है।
सिरसा। आपको जानकर हैरानी होगी। पर यह सच है कि एक दस साल की बच्ची घर छोड़कर चली गयी है। घर छोड़ने से पहले बच्ची ने किसी से कुछ बताया भी नहीं। एक कागज में लिखा कि मम्मी, भाई के साथ अच्छा बर्ताव करती है। पर मेरे साथ हमेशा मम्मी का बर्ताव गुस्से वाला ही होता है। पुलिस बच्ची की तलाश में रात से ही लगी है। पर अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
पत्र में लड़का और लड़की को लेकर भेदभाव की बात लिखी
सिरसा के थेहड़ मोहल्ले के इस प्रकरण में दस साल की बिटिया सोनाक्षी ने पत्र में लड़का और लड़की के बीच भेदभाव की बात लिखी है। पत्र में उसने यह भी लिखा है कि मम्मी, भाई से ज्यादा प्यार करती है, पर मुझसे प्यार नहीं करती। मैंने, मम्मी को कई बार कहा कि आप, मुझसे प्यार से बात किया करो, पर जब मैं बोलूं तो मम्मी जवाब भी नहीं देती। जिसे लेकर अब मैं तंग आ गई हूॅं। अब मुझे मम्मी के साथ नहीं रहना है। सोनाक्षी ने यह सब पत्र में लिखा और अपने स्कूल बैग में कपड़े पैक कर चली गयी।
शाम को बच्ची नहीं मिली, डायरी में मिला पत्र
शाम होने पर परिजनों ने सोनाक्षी को तलाशना शुरु कर दिया। पर वह नहीं मिली। उसके स्कूल की सभी किताबें मेज पर पड़ी मिलीं, सोनाक्षी का स्कूल बैग नहीं मिला। फिर परिवार वालों ने बच्ची के स्कूल की डायरी देखी। उसमें एक पत्र दिखायी दिया। तब, परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालें। पर उससे भी उन्हें कुछ सुराग हासिल नहीं हुआ।
बच्ची की खोज में चलाया सर्च अभियान
शाम पांच बजे घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची की खोज में सर्च अभियान भी चलाया, रात के समय भी आसपास बच्ची को तलाशने की कोशिश की। सभी थानों की पुलिस भी बच्ची को तलाशने में जुटी रही। पुलिस के मुताबिक बच्ची ने पत्र में मॉं से तंग आकर घर छोड़ने की बात लिखी है।