सार
रेवाड़ी। किन्नर से मिली दुआ और आशीर्वाद कहते हैं किसी खजाने से कम नहीं होती है। किन्नर जब किसी को दुआ देने पर आते हैं तो उसकी किस्मत पलट जाती है। वैसे उनकी दुआएं ही नहीं बल्कि उनके काम भी कई घरों की बेटियों की जिंदगी सवारने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में रेवाड़ी में देखने को मिला। जहां एक ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी का पूरा खर्चा किन्नरों ने उठाया। इतना ही नहीं उसकी शादी में सोने-चांदी की जूलरी से लेकर घर का सारा सम्मान भी दिया। साथ ही भात भरने का नेक काम भी उन्होंने दिल खोलकर किया। किन्नरों द्वारा किए गए उनके इस काम की अब हर तरफ चर्चा हो रही है।
दरअसल शहर के मोहल्ला बाला सराय के निवासी सुरेश जोकि पेशे से एक ऑटो ड्राइवर है वो कुछ दिनों पहले एक हादसे का शिकार हो गए थे। वो अपने घर में अकेले कमाने वाले थे। वहीं, उनकी बेटी पायल की शादी तय हो चुकी थी। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो शादी की तैयारियां कैसे और किस तरह से करें? इसी चिंता में वो रेवाड़ी की रहने वाली गुरु महंत किन्नर काजल औऱ सोनिया के डेरे के पास पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने अपनी सारी परेशानी उन्हें बताई। इस पर गुरु महंत ने ऑटो ड्राइवर को इस बात का आश्वासन दिया कि उनकी बेटी की शादी का सारा खर्चा वो उठाएंगे।
बेटी के घर लेकर पहुंचे किन्नर ये सामना
किन्नर अपने डेरे के साथ सुरेश के घर पहुंची। उसने सुरेश की बेटी को गृहस्थी से जुड़ी चीजे, सोना-चांदी का सामना औऱ अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने सुरेश के घर में जमकर नाच-गाने के साथ महफिल जमाई। गुरु महंत काजल ने इस बात की जानकारी दी कि वो पांच गरीब परिवार की बेटियों की शादी करवा रही है। वैसे देखा जाए तो इस चीज ने लोगों के दिलों में अलग ही छाप छोड़ी है।