सार

पेरिस ओलंपिक्स के बाद अस्पताल में भर्ती पूर्व पहलवान विनेश फोगाट से मिलने पहुंचीं पी.टी. उषा ने फ़ोटो खींची थी. इस पर भड़कीं विनेश ने क्या कहा?  
 

100 ग्राम वज़न ज़्यादा होने के कारण ओलंपिक्स के फाइनल मुकाबले में नहीं जा सकीं ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. हरियाणा से चुनाव लड़ेंगी.   गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार रहीं विनेश फोगाट आखिरी वक़्त पर अयोग्य घोषित हुईं तो मानो पूरे देश को झटका लगा. 2016 में भी वज़न की वजह से मौका गंवा चुकी विनेश इस बार भी सिर्फ 100 ग्राम की वजह से चूक गईं. इसी तकलीफ के साथ उन्होंने संन्यास की घोषणा कर एक और झटका दिया. फाइनल मुकाबले के लिए वज़न घटाने के लिए उन्होंने बाल और नाख़ून तक कटवा डाले थे, खून भी निकलवाया था. इतनी कोशिशों के बावजूद वज़न उनके और पूरे देश के लिए गम का सबब बन गया. 

बाकी ओलंपिक खिलाड़ियों से ज़्यादा विनेश का नाम इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि पिछले साल उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ में महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपों के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और उस समय के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन काफी सुर्ख़ियों में रहा. हालाँकि, बाद में यह आरोप लगा कि यह प्रदर्शन पैसे लेकर करवाया गया है और मामला ठंडा पड़ गया. उस समय विनेश ने कहा था कि 'मैं अपनी आने वाली पीढ़ी के पहलवानों के लिए लड़ रही हूँ, अपने लिए नहीं'. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ भी बयान दिया था कि 'मोदी आपकी समाधि बनाएंगे'. यही वजह है कि विनेश आजकल चर्चा में हैं. इन सबके बावजूद केंद्र सरकार ने विनेश को ओलंपिक्स भेजा था. उन्हें बाकी ओलंपिक खिलाड़ियों की तरह हर तरह की ट्रेनिंग मुहैया करवाई गई. लेकिन किस्मत ने पलटी मारी और आखिरी वक़्त पर ऐसा मोड़ आ गया. 

 

कुश्ती से संन्यास लेने के बाद काफी परेशान रहीं विनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान उड़न परी पी.टी. उषा उनसे मिलने अस्पताल गई थीं. उसी दौरान उन्होंने विनेश की फ़ोटो खींची थी. इसी बात पर विनेश अब नाराज़ हैं. कांग्रेस जॉइन करने के बाद बीजेपी पर निशाना साधना स्वाभाविक है. उसी तर्ज़ पर उषा मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद हैं, तो विनेश का कहना है कि उनकी इजाज़त के बिना फ़ोटो खींचने के पीछे भी राजनीति है. इसीलिए उन्होंने उषा पर हमला बोला है. 

एक स्थानीय न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में विनेश ने कहा, "जब मैं अस्पताल में थी तो पी.टी. उषा मैडम मिलने आईं. उन्होंने एक फ़ोटो खींची. मेरी इजाज़त नहीं ली." उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में बहुत कुछ होता है. पेरिस में भी राजनीति हुई. बहुत लोगों ने मुझे खेल छोड़ने से मना किया. लेकिन जब हर जगह राजनीति है तो मुझे लगा कि इसमें पड़ना ठीक नहीं होगा. इसलिए अब राजनीति में आई हूँ. विनेश ने यह भी कहा कि उषा ने उन्हें साथ देने का वादा किया था लेकिन उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिली. सब राजनीति है.