Goa Night Club Incident : गोवा के अरपोरा स्थित नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार रात जो भयानक त्रासदी हुई उसने पूरे देश को दुखी कर दिया। कैसे डांस करते करते हुए 25 लोगों की जिंदाकर मौत हो गई। एक चश्मदीद ने बताया कि यह हादसा कैसे हुआ…

Goa Blast Incident : गोवा के अरपोरा स्थित प्रसिद्ध नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार देर रात ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। करीब 100 लोग म्यूजिक और लाइट्स की चमक के बीच डीजे पर डांस कर रहे थे। तभी भयंकर ब्लास्ट हो गया और थिरकने वाले लोग लाशों के ढेर में तब्दील हो गए। कुछ ही मिनटों में 25 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि 6 लोग घायल हो गए। देखते ही देखते क्लब में म्यूजिक की जगह मौत की चीखें गूंजने लगीं।

गोवा के सीएम से लेकर डीजीपी मौके पर

हादसे की खबर लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और दमकल विभाग की टीम पहुंची। काफी देर बाद कड़ी मश्क्कत के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं रात को ही गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी देते हुए गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर क्लब कर्मचारी शामिल हैं। वहीं जिन टूरिस्टों की मौत हुई है उनकी पहचान की जा रही है। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है, जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चश्मदीद ने बताया हादसा वो खतरनाक मंजर कैसा था

नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान हैदराबाद से गोवा पहुंची फातिमा शेख मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात क्लब में वीकेंड पार्टी चल रही थी, डांस फ्लोर पर करीब 100 से ज्यादा लोग डांस कर रहे थे। सभी पार्टी को एन्जॉय कर रहे थे, प्रोफेशनल सिंगर और डांसर भी थे। तभी अचानक से हमें धुआं और लपटें दिखीं तो हम भागकर नीचे पहुंचे, तो वहां पहले से क्लब का स्टाफ फंसा हुआ था। निकलने का रास्ता भी संकरा था, जिसके चलते जोरदार भगदड़ मच गई और कुछ लोग नीचे गिर गए, लेकिन तब तक आग पूरे क्लब में फैल चुकी थी। देखते ही देखते मिनटों में बिल्डिंग पूरी तरह से आग की लपटों से घिर चुकी थी। जहां रंग-बिरंगी लाइटें और ग्रीन पेड़ पोधे से सजावट की थी, वहां धुआं और अधेंरा छा गया था। हम बचाने के लिए चीख रहे थे, किसी तरह मैं लोगों की मदद से बाहर निकली। लेकिन जो लोग अंदर रह गए उनकी मौत इतनी भयानक थी कि देखकर रोंगटे खड़े हो गए।