सार

सीमेंट टैंकर का ड्राइवर अचानक बायीं ओर मुड़ गया और बस से टकरा गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

गुजरात। गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार (23 फरवरी) की रात को नडियाद के पास हादसा हो गया। हादसे में एक सीमेंट टैंकर और यात्री से भरा बस आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। इस दौरान बस सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई और 25 फीट नीचे गिर गई।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा- बस अहमदाबाद से पुणे जा रही थी, जिसमें करीब 23 यात्री सवार थे। सीमेंट टैंकर का ड्राइवर अचानक बायीं ओर मुड़ गया और बस से टकरा गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज हो रहा है।

अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे की घटना

नडियाद पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा-  टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस ताजा घटना से पहले अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक टैंकर पलट गया था, जिससे उसमें आग लग गई थी।  टैंकर में आग लगने की घटना गुजरात के वलसाड जिले के वाघलधारा गांव के पास हुई थी। आग लगने की सूचना मिलने पर डूंगरी पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं।

भारत में सड़क दुर्घटनाओं का डेटा 

भारत में सड़क दुर्घटनाओं पर आधारित साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक कुल  4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई, जिसमें 1,68,491 लोगों की जान चली गई और 4,43,366 लोग घायल हो गए। ये आंकड़ा साल 2021 के मुकाबले काफी खतरनाक तरीके से बढ़ें है। 2022 में 2021 के मुकाबले 11.9 फीसदी ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई. इनमे से मरने वालों का आंकड़ा  9.4 फीसदी था और घायलों का 15.3 फीसदी था।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद-गांधीनगर में 70 एसटी बस सर्विस का शुभारंभ, कर्मचारियों और सचिवालय आने वाले आम लोगों को मिलेगा लाभ