सार

गुजरात में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। वायरल वीडियो में एक 14 चक्कों वाला ट्रक बहता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

गुजरात में बारिश। गुजरात के मोरबी नदी में सूखी लकड़ी की तरह 14 चक्कों वाली ट्रक बहती नजर आई। मंजर देख आस-पास मौजूद लोग भी हैरान थे। सोशल मीडिया पर ट्रके के तिनकों की तरह बहने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि गुजरात में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। राज्य के अलग-अलग हिस्सें जलमग्न हो गए हैं। अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि 14 चक्का वाली यह ट्रक पानी के तेज बहाव में आकर बह रही है। ऐसा सीन किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देगा कि जब 1000 किलो की चीज बेहद आसानी से बह सकती है तो आम इंसानों का क्या होगा?

 

 

गुजरात में बारिश से अब तक 35 लोगों की मौत

मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में आने वाले 31 अगस्त तक भारी बारिश होगी। इससे पहले अब तक जितनी भी बरसात हुई है, उसे स्थिति काफी बिगड़ गई है। बाढ़ जैसे हालत बन चुके हैं। NDRF की टीम को लोगों की मदद के लिए लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में अब तक करीब 35 लोगों की जान जा चुकी है। हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: गुजरात में बारिश बनी आफत: बाढ़ से कई घर डूबे, 3 दिन में 35 जानें गईं