'यहां केवल हिंदू ही आ सकते हैं' हरिद्वार के गंगा घाट पर मुस्लिमों को भगाए जाने का वीडियो वायरल, शख्स ने बताई पूरी हकीकत
हरिद्वार गंगा घाट से मुस्लिम युवक युवती को भगाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में शख्स के हवाले से बताया गया कि उन लोगों के द्वारा वहां पर जो हरकत की जा रही थी उससे आस्था को ठेस पहुंच रही थी।
हरिद्वार: गंगा घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ मुस्लिम युवक युवतियों को वहां से भगाया जा रहा है। इस मामले का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स जो की नीली टीशर्ट पहने नजर आ रहा है वह लड़कों से बाहर जाने के लिए कहता है। इस बीच वीडियो में सुना जा सकता है कि वह कहता है यहां केवल हिंदू ही आ सकते हैं। इसके अलावा कोई नहीं आ सकता। इस बीच हिजाब पहने लड़की की ओर देखकर कहा जाता है कि आप भी बाहर जाइए। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि कुछ हिस्सों को ही दिखाया जा रहा है। दरअसल युवक-युवती यहां पर चप्पल पहनकर गंगा जी में पैर धो रहे थे। इस बीच उनके द्वारा वहां पर कुल्ला भी किया जा रहा था। इन्हीं तमाम चीजों को देखकर उनसे यहां से जाने के लिए कहा गया।