हिमाचल की पहाड़ियों में अचानक काला बादल उमड़ा, कुछ ही मिनटों में गाड़ियों का काफिला बह गया! नाले में आई भीषण बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया, जैसे कुदरत ने मौत का पैगाम भेजा हो। खेत उजड़े, सड़कें टूटीं और दिल दहलाने वाले मंजर सामने आए।

Himachal Pradesh Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर सब-डिवीजन के तहत कुल्लू जिले के निरमंड ब्लॉक के जगतखाना क्षेत्र में शनिवार रात भयानक प्राकृतिक आपदा ने दस्तक दी। बादल फटने की घटना से स्थानीय नाले में बाढ़ आ गई, जिससे करीब 15 गाड़ियां तेज बहाव में बहकर सतलुज नदी में समा गईं।

ताश के पत्तों की तरह बहीं गाड़ियां

स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले में आया पानी इतना तेज था कि गाड़ियां बहती हुई ऐसे दिखाई दीं जैसे ताश के पत्ते। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हिमाचल प्रदेश के रामपुर से सटे कुल्लू जिले के निरमंड ब्लॉक के जगातखाना में शनिवार शाम बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई, तेज बहाव में गाड़िया ताश के पत्तों की तरह बहने लगी। जिससे लोग चिल्लाने लगे, बाढ़ आई... तबाही लाई!

Scroll to load tweet…

ओलावृष्टि ने तोड़ी बागवानों की कमर 

इसी दौरान रामपुर के ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे सेब के बागों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय बागवानों का कहना है कि मई के अंतिम हफ्ते में इस प्रकार की मौसमी मार ने उनकी साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया।

 प्रशासन अलर्ट पर, सड़कों का रेस्क्यू ऑपरेशन 

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (ADM) ज्योति राणा ने बताया कि तीन मुख्य सड़कें बारिश के कारण अवरुद्ध हो गई थीं, लेकिन प्रशासन ने रातभर ऑपरेशन चलाकर उन्हें बहाल किया। साथ ही कहा गया कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Scroll to load tweet…

 मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

 भारत मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे नदी-नालों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और खुद को सुरक्षित रखने की अपील की गई है।