सार

मद्रास आईआईटी स्टूडेंट ने चेन्नई में आवारा कुत्ते की मौत के लिए दोषी एक परिवार पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र ने परिवार में हसबैंड-वाइफ और बेटे पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।

कोलकाता। मद्रास आईआईटी छात्र ने एक आवारा कुत्ते की मौत से नाराज होकर खतरनाक क्राइम कर डाला। आरोपी छात्र ने गुस्से में आकर कुत्ते की मौत के दोषी परिवार पर चाकू से हमला दिया। घटना में तीन लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। आरोपी छात्र ने फैमिली फ्रेंड के पड़ोसी पति-पत्नी और उनके बेटे पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। 

आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर विवाद
अर्चन भट्टाचार्य नाम का युवक आईआईटी मद्रास में प्रथम वर्ष का छात्र है। वह चेन्नई में ही पढ़ता है। वह कोलकाता के सोनारपुर में उसका परिवार रहता है।  गोबिंदो अधिकारी और सुभाष देबनाथ का परिवार सोनारपुर में आसपास ही रहते हैं। देबनाथ के परिवार के आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर गोबिंदो अधिकारी नाराजगी जताते थे। उनका आरोप था कि इससे कई कुत्ते उनके घर में घुस आते हैं। इसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद हो जाता था।

पढ़ें शिक्षक की डांट नागवार लगी तो छात्र ने चाकूओं से घोंपकर मार डाला, कोचिंग सेंटर में हुई दिल दहला देने वाली वारदात

आवारा कुत्ते की मौत से आहत था आईआईटी छात्र
मई में अधिकारी ने एक कुत्ते को इस कदर पीट दिया था कि कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी देवनाथ के बेटे अर्चन को हुई जो आईआईटी मद्रास में पढ़ रहा था। आवारा कुत्ते की मौत से आहत देबनाथ के बेटे अर्चन ने आरोपी अधिकारी से इसका बदला लेने की ठान ली।

चेन्नई से कुत्ते की मौत का बदला लेने आय़ा
आरोपी आईआईटी छात्र चेन्नई से आवारा कुत्ते की मौत का बदला लेने के लिए कोलकाता आया। इसके बाद उसने गोबिंदो अधिकार पर चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर पत्नी निकली तो छात्र ने उसपर चाकू से वार कर घायल कर दिया। इस दौरान दंपति के बेटे ने उसे रोकना चाहा तो उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।